
अमृत स्वरूप बहराइच अनूप मिश्रा
आज दिनांक 12 मार्च 2025 को प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना विशेश्वरगंज पुलिस ने जनपदीय पुलिस और पीएसी बल के साथ पुरैना बाजार में रूट मार्च किया। यह रूट मार्च आगामी होली और रमजान/ईद के त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से किया गया।रूट मार्च के दौरान प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह ने पुरैना बाजार के संभ्रांत हिंदू और मुस्लिम समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों से संवाद किया। उन्होंने उच्चाधिकारियों के आदेश-निर्देश से अवगत कराते हुए सभी से आपसी सौहार्द और भाईचारा बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि आगामी पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाना सभी की जिम्मेदारी है।पुलिस अधिकारियों ने लोगों से किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना देने का आग्रह किया। प्रभारी निरीक्षक ने यह भी आश्वासन दिया कि पुलिस पूरी तरह सतर्क है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर जरूरी कदम उठाएगी। रूट मार्च के दौरान पुलिस का सख्त और अनुशासित रवैया साफ तौर पर देखने को मिला, जिससे लोगों के बीच सुरक्षा की भावना मजबूत हुई