
बहराइच जनपद के नानपारा तहसील क्षेत्र में राष्ट्र धारक दल के पदाधिकारियों ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर नायब तहसीलदार अक्षय पांडे जी को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित था, जिसमें विभिन्न विकास कार्यों और समस्याओं के समाधान की मांग की गई।
ज्ञापन में प्रमुख मांगें इस प्रकार रहीं:
दशहरा मैदान मंदिर के पास से शराब और अंडों की दुकानों का हटाना: ज्ञापन में बताया गया कि ब्लॉक शिवपुर बाजार के दशहरा मैदान मंदिर से महज 20 मीटर की दूरी पर शराब और अंडों की दुकानें स्थित हैं, जिससे श्रद्धालुओं को असुविधा होती है। इन दुकानों को मंदिर परिसर से कम से कम 100 मीटर दूर स्थानांतरित करने की मांग की गई।
राजेंद्र चौहान पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग: ककरी ग्रामसभा, थाना नानपारा में 3 मार्च 2025 को होली के शुभ अवसर पर राजेंद्र चौहान (14 नफर) पर दर्ज मुकदमे को सनातनियों के उत्पीड़न का मामला बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की गई।
वौण्डी घाट पर पुल निर्माण: ब्लॉक शिवपुर में सरयू नदी पर एक पुल के निर्माण की मांग की गई, जिससे आवागमन सुगम हो सके।
नानपारा में बस अड्डे का निर्माण: नानपारा नगर क्षेत्र में एक रोडवेज स्टेशन (बस अड्डा) के निर्माण की आवश्यकता जताई गई।
नानपारा तहसील को जिला घोषित करने की मांग:
नानपारा तहसील को जिला घोषित करने की मांग की गई, जिससे स्थानीय प्रशासनिक सुविधाएं बेहतर हो सकें।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आलोक रस्तोगी, राजकमल मिश्रा, हेमंत कुमार श्रीवास्तव, रामचंद्र चौधरी सहित शैलेंद्र मोहन तिवारी, हिमांशु सोनी, कमलेश, अनिकेत मिश्रा, सत्यम मिश्रा, विवेक जायसवाल, शिवा वर्मा, सीताराम वर्मा, रामसनेह, गुड्डू वर्मा, महाराजदीन, अर्जुन सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।