
बहराइच में दाण्डी मार्च स्मृति दिवस के मौके पर कांग्रेस जनों ने रेलवे स्टेशन परिसर से कुष्ठ सेवा आश्रम (पुअर हाउस) गुल्लाबीर रोड तक पदयात्रा निकाली। इस दौरान आश्रम में झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की गई और पूज्य गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शैल्यूट दिया गया। कांग्रेस नेता विनय सिंह ने महात्मा गांधी द्वारा किए गए नमक सत्याग्रह की याद दिलाई और निर्भीक पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की हत्या की सीबीसीआईडी जांच की मांग की।पंचायत सहायकों का मानदेय बढ़ाने और स्थायीकरण की मांग उठी दाण्डी यात्री इन्द्र कुमार यादव ने पंचायत सहायकों के मानदेय बढ़ाने और स्थायीकरण की मांग की। कार्यक्रम का संचालन कुष्ठ रोगियों के प्रधान धनीराम श्रीवास्तव ने किया।इस मौके पर 6 सूत्रीय मांगपत्र जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को भेजा गया। कार्यक्रम की शुरुआत वंदेमातरम् से और समापन राष्ट्रगान से हुआ। इस कार्यक्रम में मौजूद रहे रवींद्र स्वरूप, रामदीन गौतम, मोहम्मद इशारत खान, डॉ. सद्दाम अहमद, किशोरी लाल, अधधेश कुमार, मनोज कुमार, गुड्डू मोहम्मद रजा, जाहिदा खातुन, आसमा अहमद रजा सहित कई लोग उपस्थित रहे।