
विशेश्वरगंज क्षेत्र में कंछर बूथ संख्या 76 पर भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री दिनेश कुमार मिश्रा ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें कोटिशः नमन किया।समारोह में स्थानीय लोगों की उपस्थिति भी देखने लायक रही। दिनेश मिश्रा ने कहा कि बाबा साहेब ने भारत को एक समतामूलक समाज की दिशा दी और हमें उनके आदर्शों पर चलकर सामाजिक न्याय को आगे बढ़ाना चाहिए।कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक स्वर में बाबा साहेब के योगदान को याद करते हुए उनके सपनों के भारत के निर्माण का संकल्प लिया।