
अमृत स्वरूप बहराइच अनूप मिश्रा।
बहराइच गोंडा मार्ग पर स्थित कटेल चौराहे के पास मंगलवार दिन में करीब 12:30 बजे बस और ऑटो का सामने सामने जोरदार टक्कर के बाद टेंपो में सवार करीब 20 लोगों में आधा दर्जन लोगों के मरने की सूचना है! शेष की हालत चिंता जनक है!
सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडे तथा चौकी प्रभारी राकेश पांडे पुलिस क्षेत्राधिकार तथा एसडीएम पयागपुर घटनास्थल पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस के सहारे मेडिकल कॉलेज बहराइच भेजा है !मिली जानकारी के अनुसार थाना हुजूरपुर के ग्राम हिरईपुर से ग्राम कोलुहा निवासी याकूब के यहां ऑटो पर सवार होकर चौथीयार में शामिल होने पूरा परिवार आ रहे थे !
अचानक बहराइच की तरफ से प्राइवेट बस यूपी 65 जे टी 1757 काटेल चौराहे के सामने पहुंच गई सामने से आ रही ऑटो यूपी 40 टी 5965 को जोरदार टक्कर मारी जिससे ऑटो के पर छक्के उड़ गए ,ऑटो चालक अहमद निवासी हिरईपुर थाना हुजूरपुर सहित आधा दर्जन लोगों के मरने की सूचना है! वही गुलशन उम्र 10 वर्ष फूल जहां उम्र 40 वर्ष असद 4 वर्ष को स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है! जहां इलाज चल रहा है।