
रिपोर्ट पती राम चौधरी नवाबगंज।
नवाबगंज बहराइच अमृत विचार ,हज तरबियती कैंप में हज यात्रा पर जाने वाले हज यात्रियों को हज से संबंधित दी गई जानकारी नवाबगंज स्थित मदरसा अशरफुल उलूम में हज तरबियती कैंप का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मौलाना नूरुल उलूम अमीर ने हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को हज से संबंधित जानकारी दी यात्रियों को संबोधित करते हुए हज के 5 दिनों के प्रारूप के बारे में जानकारी दी गई मौलाना ने बताया कि हज का पहला दिन मक्का मुकर्रमा में एहराम बांधकर एहराम की हालत में मीना को रवानगी ,दूसरा दिन फजर की नमाज मीना में अदा करके सूरज निकलने के बाद मीना से चलकर सूरज ढलने से पहले दुआ पढ़ते हुए अराफात पहुंचना है हज के तीसरे दिन मुज्दल्फा में फजर की नमाज के बाद कुछ देर ठहर ना और सूरज निकलने से कुछ देर के पहले मीना रवाना हो जाना आदि हज के चौथे दिन अगर 10 जुल्हिज्जह को तवाफे जियारत नहीं किया है 11जुल्हिज्जह को करना पांचवे दिन अगर अब तक तवाफे जियारत नहीं किया है तो आज 12 को जुल्हिज्जह को मगरिब से पहले जरूर कर लेना आदि हज से संबंधित बातें विस्तार से बताई गई । हज तरबियती कैंप में मौलाना जैनुल आबेदीन, मौलाना सलीम कास्मी, मौलाना आजाद, मुफ्ती अब्दुल्लाह मास्टर फैजान मोहम्मद ने हज यात्रियों को संबोधित किया।इस दौरान हज पर जाने क्षेत्र के बक्शी गांव, चनैनी, नवाबगंज के सफीक अंसारी,सलीम अहमद अंसारी,फरीद अहमद अंसारी, नफीस अहमद अंसारी,फिरौज अंसारी,सरवर। अंसारी, जुबेर अंसारी, हाजी नबी अहमद, मौलाना मतीन, अहमद बाबा गंज, डॉक्टर इस्तियाक, मौजूद रहे।