
रिपोर्ट अनूप मिश्रा बहराइच।
आज दिनांक 15 अप्रैल 2025 को समविलियन विद्यालय विशेश्वरगंज प्रथम में “स्कूल चलो” अभियान के अंतर्गत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का शुभारंभ धनंजय सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। रैली विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर विशेश्वरगंज बाजार, कनछर गांव और बाईपास मार्ग से होते हुए पुनः विद्यालय पहुंची। इस रैली में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती प्रतिभा शर्मा के नेतृत्व में विद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिक्षकों में अरविंद कुमार गौतम, धनंजय सिंह, अरविंद कुमार प्रजापति, लक्ष्मी मिश्रा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने “स्कूल चले हम” जैसे प्रेरणादायक नारों के साथ पूरे मार्ग में जनमानस को शिक्षा के प्रति जागरूक किया।रैली की समाप्ति के उपरांत विद्यालय परिसर में बच्चों को मिष्ठान वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। यह आयोजन शिक्षा के महत्व को जन-जन तक पहुँचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।