
एडिटर अनूप मिश्रा अमृत स्वरूप।
संकुल नवल कुमार पाठक ने पिछले वर्ष की सबसे बड़ी सफलता तथा चुनौतियों पर प्रकाश डाला एवं आदर्श कक्षा और विद्यालय की कल्पना के उद्देश्य के तहत मेरी आदर्श कक्षा पर पोस्टर प्रस्तुत किया। जिसमें सीखने का वातावरण कैसा हो, बच्चे कैसे सीखें ,और शिक्षक कैसे पढ़ाए।राजकुमार पाण्डेय संकुल द्वारा प्रतिबद्धता और क्रियान्वयन पर प्रकाश डाला। संकुल प्रबल प्रताप सिंह ने भाषा एवं गणित शिक्षण आधारित डेमो पर प्रस्तुतीकरण एवं चर्चा किया। अशोक जायसवाल ने निपुण भारत मिशन के अंतर्गत सर्वाधिक छात्र उपस्थिति वाले विद्यालय के शिक्षकों तथा शिक्षक नवाचार के लिए शिक्षकों की सराहना की। अनिल सिंह ने उत्साहवर्धक मनोरंजन गतिविधि के अंतर्गत में कौन हूं के तहत प्रसिद्ध महान व्यक्तित्व एवं शिक्षाविद स्वामी विवेकानंद का नाम लिखकर गतिविधि करवाई।इसके साथ ही नवोदय विद्यालय में चयनित मीनाक्षी विश्वकर्मा को हंसुआपारा न्याय पंचायत के संकुल राजकुमार पाण्डे, नवल पाठक, प्रवल प्रताप सिंह, अशोक जायसवाल, अनिल सिंह बिसेन सहित समस्त शिक्षकों ने मिलकर सम्मानित किया एवं बधाई और शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रगान के साथ बैठक समाप्ति की घोषणा की गई।