रिपोर्ट अमरनाथ शास्त्री
गोण्डा- बेरोजगारों को धन कमाने की लालच देकर उन्हें डिंगडांग कंपनी में जोड़कर उनका शोषण करने वाले कंपनी संचालकों के विरुद्ध तरबगंज थाने में तमाम लोगों ने एक जुट होकर तहरीर दिया है, जिसमे जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की गई है।बताते चलें कि 1500 रुपये लगाकर लाइफ टाइम हर महीने 900 रुपये कमाने के साथ ही और लोगों को जोड़कर ढेर सारा रुपये कमाने की लालच देकर डिंगडांग कंपनी में लोगों को जोड़ा गया। अवगत हो कि तरबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम केसवपुर दुबौली निवासी अरुण कुमार द्विवेदी पुत्र कृष्णधर द्विवेदी और देवधर द्विवेदी ने कई लोगों के साथ मिलकर तरबगंज थाने में डिंगडांग कंपनी के संचालकों के विरुद्ध तहरीर देते हुए यह दर्शाया है कि थाना वजीरगंज क्षेत्र के ग्राम करदा निवासी विनोद जायसवाल व तरबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम विजयपुर बैरिहा निवासी रामचंद्र मौर्य द्वारा स्वनिर्मित कंपनी डिंगडांग है। जिसे दोनों मिलकर संचालित करते थे। पीड़ित का आरोप है कि 06 माह पूर्व दोनों उनके पास पहुंच कर भारी लालच देते हुए कंपनी मे जुड़ने के लिए कहा था, इसके बाद हमारे साथ कई लोग कंपनी में जुड़ गए। पीड़ित का आरोप है कि शोषण होने पर जब रुपये मांगे गए तो उपरोक्त संचालक आमादा फौजदारी हो गए। जिसे लेकर पीडितगणों ने थाने में तहरीर देकर उचित कार्यवाही की मांग की है। देवधर द्विवेदी , महेश शुक्ला, रामजन्म,रामबरन, अंकित मिश्रा ,रूबी द्विवेदी ,केतकी द्विवेदी, वासुदेव द्विवेदी ,आशीष प्रताप सिंह ,लवी मिश्रा, मीना मो समीम ,सौरभ सिंह, राहुल कुमार मिश्रा,मनीष कुमार पांडेय, धर्मपाल, श्याम सुंदर गुप्ता, दुष्यंत कुमार पांडेय, सुरेश कुमार सिंह , दुर्गेश बहादुर