पयागपुर बहराइच । नगर पंचायत पयागपुर अध्यक्ष पद के लिए समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार उम्मीदवार बालेंद्र श्रीवास्तव उर्फ विपिन ने अपना नामांकन कराया। तहसील पयागपुर के एसडीएम के समक्ष उन्होंने नामांकन दाखिल किया। श्री श्रीवास्तव ने क्षेत्र के पुर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव व बाबा राम प्रकाश सहित अन्य समर्थकों के साथ नगर क्षेत्र के देवी स्थानों पर मत्था टेक करके आशीर्वाद लिया। इस मौके सुनील निषाद, मालिक राम शर्मा , रामेश्वर प्रसाद व आदि मौजूद रहे। इसके पूर्व अपने आवास पर पहुंचे तमाम लोगों का उन्होंने अभिवादन किया ।