Report Nitish Kumar Tiwari
श्रावस्ती जनपद की 62 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एस.एस.बी) कमांडेंट रवींद्र कुमार राजेश्वरी के दिशा निर्देशन एवं देख-रेख में,जवानों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखनें तथा उनकी शारीरिक दक्षता को बढ़ाने के उद्देश्य से रविवार बी कम्पनी सुईया में 3.2 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें सीमा चौकी के सभी जवानों नें भाग लिया। वहीं कमांडेंट द्वारा दौड़ में प्रथम तीन स्थानों पर आने वाले जवानों आरक्षी सामान्य भोसले विशाल मानिकराव, संदीप कुमार और काजले अजय मारुति, श्वान टीम के आरक्षी वी. अरविंद कुमार और सुनील कुमार तथा महिला कार्मिकों में आरक्षी सिमरन कौर, कविता और दलवीर को कैश रिवार्ड देने की घोषणा की। वहीं उनके द्वारा सभी बल कार्मिकों को स्वयं को चुस्त, दुरुस्त और फिट रखनें के लिए नियमित रूप से दौड़ करनें तथा इस प्रकार की प्रतियोगिताओं,खेलों में सक्रिय सहभागिता द्वारा एस.एस.बी को राष्ट्र पटल पर एक नये आयाम के रूप में स्थापित करने के लिए प्रेरित किया।