रिपोर्ट-नितिश कुमार तिवारी
श्रावस्ती
जनपद के मुख्यालय भिनगा में सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी से घोषित प्रत्याशी राकेश गुप्ता एवं सभासद के नामांकन में पार्टी के छोटे बड़े कार्यकर्ताओं के साथ प्रभारी मंत्री राकेश राठौर एवं पार्टी व पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ सम्मलित होकर पूर्व सांसद अध्यक्ष जिला पंचायत श्रावस्ती दद्दन मिश्रा ने भी शुभकामनाएं प्रदान की। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष ने अग्रिम बधाई देते हुए बताया कि पार्टी से नेक व ईमानदार को ही भाजपा ने चुनाव मैदान में उतारा है और पार्टी को पूर्ण आशा व विश्वास है कि वें अपने कर्तव्यों को ईमानदारी पूर्वक निवर्हन करते हुए भाजपा का परचम लहराने का काम करेंगे,जिसके लिए पार्टी के समस्त कार्यकर्ता निरंतर प्रयास में रहेंगे।