एडिटर अनूप मिश्रा।
बहराइच, विशेश्वरगंज सोमवार को पुलिस विभाग के जनपदीय अधिकारियों के निर्देश पर क्षेत्र में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने तथा न्यायालय के मामलों में फरार चल रहे चार वांछितों वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, प्रभारी निरीक्षक श्यामदेव चौधरी के देखरेख में निकली पुलिस की टीम ने न्यायालय केवल मामलों में फरार चल रहे चार वारंटियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, पकडे गए आरोपियों सुरेंद्रनाथ पुत्र राम बदल निवासी लेंगड़जोत पूरेशिव सहाय, कोयले खां पुत्र नये खां निवासी गंगवल बाजार, धनीराम पुत्र राम मनोहर निवासी काकरा मोहम्मदपुर को बहराइच न्यायालय में वारंट के तहत जेल भेजा गया है, वहीं बाबू पुत्र मुमताज निवासी सरकाही थाना विशेश्वरगंज को श्रावस्ती जनपद के सीजीएम न्यायालय में वारंट के कारण उसे जेल भेजा गया है,इस दौरान उपनिरीक्षक ओंकार यादव, राम प्रकाश चंद, शोभ नाथ यादव, विकास वर्मा, योगेंद्र सिंह तथा कांस्टेबल वीरेंद्र पांडे, कमलेश कनौजिया, राजनाथ यादव, पुष्कर मौर्या, दीपक चौधरी, व्यास मुनी, संदीप रावत, अक्षय यादव, महिला कांस्टेबल सपना शामिल रहीं,