परिषदीय स्कूल के बच्चों ने कायम की मिसाल- “होनहार बिरवान के होत चिकने पात ” कहावत को चरितार्थ करते हुए प्राथमिक विद्यालय डीहा, ब्लॉक – चितौरा, जनपद – बहराइच की तीन छात्राओं ने राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 2023 में सफलता हासिल कर यह साबित कर दिया है कि परिस्थितियां कभी भी सफलता में बाधक नहीं बन सकती इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी होती है एक योग्य शिक्षक की योजनाबद्ध ढंग से शिक्षा। इस परीक्षा में सफलता अर्जित करने वाले बच्चे – रेखा, रोशनी, सीमा है और इनको तराशने वाली शिक्षिका वंदना नेगी ने बताया कि बच्चों की सफलता से बेसिक शिक्षा का मान बढ़ा है तथा अभिभावकों और गांव वालों में खुशी की लहर है। खंड शिक्षा अधिकारी चित्तौरा राजकिशोर व विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक फरहत हुसैन छात्राओं की इस उपलब्धि से बहुत प्रसन्न हैं साथ ही उन्होंने छात्राओं को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।