महिला को बंधक बना नकाबपोश बदमाशों ने की लूटपाट।
रिपोर्ट-नितिश कुमार तिवारी श्रावस्ती।
श्रावस्ती जनपद में तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने रघुनाथपुर में स्थित एक मकान में घुसकर महिला को बंधक बनाया औऱ घर से कीमती जेवर और नकदी लूट कर भाग गए। बदमाशो के जाने के बाद देर रात्रि करीब 2 बजे महिला ने छोटे देवर व बड़े जेठ को आवाज लगाई।इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस ने मौके का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरगदहा के मजरा रघुनाथपुर में अनुपम एचपी गैस एजेंसी के बगल में स्थित एक मकान में विधवा महिला सरोज देवी पत्नी स्वर्गीय ज्ञान प्रकाश अपने दो बेटों व एक बेटी के साथ रह रही थी।जिसका बड़ा बेटा 25 वर्षीय आलोक व छोटा बेटा 22 वर्षीय अर्जुन इस समय प्रदेश में रहकर मजदूरी कर रहे है।और बेटी अपने ससुराल में रह रही है।घर पर केवल महिला सरोज देवी ही अकेली थी वह प्रतिदिन की तरह भोजन करके शुक्रवार रात छत पर सोने चली गयी।और सोने लगी।देर रात्रि 12 से 1 बजे के दौरान 03 अज्ञात नकाबपोश बदमाश सीढ़ी के सहारे छत पर चढ़े और महिला को बंधक बनाकर उसके घर मे रखा नकदी और सोने चांदी के कीमती जेवरात को लूटकर फरार हो गए।
पीड़िता के अनुसार शुक्रवार की अर्ध रात्रि के दौरान तीन नकाबपोश,मकान के छत पर सीढ़ियों के सहारे चढ़कर पहुँचे और आवाज सुनकर जागीं तो एक बदमाशों ने उनको पकड़ लिया और दूसरे ने मुंह और गला दबा कर बांध दिया ताकि वह शोर न मचा सकें।फिर तीनो बदमाशो ने जमकर उत्पात मचाते हुए घर में रखा सोने चांदी के जेवरात और नकदी समेत लाखो रुपयों पर हाथ साफ कर मौके से फरार हो गए।रात में लगभग दो बजे महिला ने किसी तरह खुद को संभालते हुए बगल के मकान में रह रहे अपने देवर व जेठ को आवाज लगाई।पीड़िता की आवाज सुनकर उनलोगों में हड़कंप मच गया,मौके पर दौड़े आये देवर व जेठ ने महिला को बंधन से मुक्त कराकर स्थानीय ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी तो किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी।मौके पर दलबल के साथ पहुँचे चौकी प्रभारी जितेंद्र राय ने घटना स्थल का जायज़ा लिया और आवश्यक कार्यवाही में जुट गए। पुलिस के अनुसार बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।