गोण्डा सूडान में छिड़े गृह युद्ध में जनपद गोण्डा के सदर तहसील अंतर्गत ग्राम सुहेलवा बजाज चीनी मिल के रहने वाले अजय गुप्ता कई दिनों से वहां फंसे हुए थे। भारत सरकार के सफल प्रयास से अजय को सकुशल भारत लाया गया है। अजय के सूड़ान से सही सलामत वापस आने के बाद परिवार में काफी खुशी का महौल है। वहीं अजय का कहना है कि वह भारत सरकार का और खास तौर पर पीएम मोदी का धन्यवाद करते हैं।
वहीं बताते चलें कि जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार के निर्देशानुसार जिला आपदा विशेषक राजेश श्रीवास्तव ने उनका जनपद में स्वागत कर उनको सकुशल घर पहुंचाया।