*निष्पक्ष निर्वाचन को लेकर अधिकारियों को डीएम की चेतावनी, आदर्श आचार संहिता का सख्ती से हो पालन*
*डीएम ने जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट्स के साथ बैठक कर दिए सख्त निर्देश*
रिपोर्ट अमरनाथ शास्त्री गोण्डा
गोण्डा निष्पक्ष निर्वाचन को लेकर जिला प्रशासन का कड़ा रुख दिखना चाहिए। सभी टीमें लगातार फील्ड में दिखें, आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ तत्काल और निष्पक्ष कारवाई की जाय। इसके साथ ही अभियान चलाकर पैसा बांटने आदि की शिकायत का तत्काल संज्ञान लिया जाए और कार्रवाई की जाए। यह निर्देश जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, व अन्य सभी ऑफिसर्स को निर्देश दिए हैं कि निर्वाचन ड्यूटी पूरी कढ़ाई के साथ की जाए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि मतदाता निर्भीक होकर मतदान केंद्र पर जाएं, यह सुनिश्चित कराया जाय। आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में जीरो टॉलरेंस के तहत तत्काल कार्यवाही की जाए। सभी टीमें पूरी मुस्तैदी के साथ काम करें। सभी सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट्स और एसडीएम, सीओ तथा एसएचओ मतदान केंद्रों का भ्रमण करते रहेंगे।
बैठक में जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि मतदान के दिन अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण शील रहें ताकि शांति पूर्ण मतदान हो।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मोली, सीआरओ महेश प्रकाश, एडीएम सुरेश कुमार सोनी, सभी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।