गांव के बिकास मे जनता को जानने का अधिकार
मुकेश शुक्ला
गोण्डा, ब्लॉक रुपएडीह. ग्राम पंचायत फरेंदा शुक्ल मे बेल्हा सम्मय माता सेवा समिति संगठन ग्रामवासियो के साथ बैठक कर मुकेश शुक्ला ने संगठन से जुड़ने कि बात कही ..
मुकेश शुक्ला ने युवाओ कि दशा पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि आज युवाओं को सही दिशा देने की आवश्यकता है, और युवाओं को दिशा भगवान के शरण में रहकर ही सही दिशा मिल सकती है, श्री शुक्ला ने कहा कि सरकार कि क्या क्या योजनाएं आई और क्या योजनाएं प्रधान द्वारा गांव में लागू किया गया इसकी जानकारी पुरे ग्राम पंचायत वासियो को रहना अनिवार्य है,बैठक में अहम मुद्दों पर काफी चर्चा करते हुए विपिन शुक्ला ने बताया कि हम लोगों को एकता की जरूरत है , तभी समाज सुधर सकता है भेदभाव भूलकर गले लगना चाहिए, संगठन के सदस्य निरंजन शुक्ला ने बताया कि हम लोग इस मीटिंग से आगे की एक रणनीति तैयार करेंगे और बेल्हा सम्म्मय माता मंदिर को एक भव्य एक दिव्य सुन्दर बनाने का निर्णय भी लिया गया, इस मौके पर प्रेम शंकर शुक्ला, महेश दत्त शुक्ला, शालिग्राम शुक्ला, रामजी शुक्ला, ननके के शुक्ला, गोकुल चंद्र मिश्रा, मालिक शुक्ला, ननकऊ मिश्रा,, आज्ञाराम शुक्ला, मनीराम साहू, मनीराम गुप्ता, सुखदेव शुक्ला, बृजराज अवस्थी, संदीप मिश्रा बैठक में उपस्थित रहे