वैष्णवी की बनेगी कलेक्टर ईशान होंगे कप्तान
Editor-in-chief Amarnath Shastri
गोंडा में ईशान अग्रवाल वा छेदी पुरवा में वैष्णवी पाल को बधाई देते मुकेश शुक्ला,
गोण्डा, केंद्रीय लोकसेवा आयोग यूपीएससी में जिले के मेधावी ने सफलता हासिल कर इतिहास रचा है, उनकी इस सफलता पर जिले की युवाओं में भी उत्साह दिख रहा है , आयोग की ओर से पूर्व के वर्षों में तय किए पदों और मेरिट के तहत आवंटित काडर से भी यही उम्मीद जगी है, आईएएस में वैष्णवी को स्थान मिलेगा, और वह आने वाले दिनों में कलेक्टर बनकर अपने जिले का नाम रोशन करेंगे, इसी तरह दूसरे मेधावी ईशान अग्रवाल की रैंक सामान्य वर्ग में 409 है, माना जा रहा है कि आईएएस तो नहीं लेकिन आईपीएस मैं उनको स्थान मिलना लगभग तय है, वैष्णवी को आईएएस मिलने पर कोई शक नहीं है, ईशान को भी आईपीएस मिलना तय लग रहा है,अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल बहराइच रोड प्रभारी मुकेश शुक्ला ने भी दोनों होनहारो के घर पहुंच कर शुभकामनाएं दी, कहां की यह सफलता युवाओं को प्रेरणा देगी