प्रवक्ता के आकस्मिक निधन से परिवार में छाया मातम
रिपोर्ट गुरवचन शर्मा
खरगूपुर रुपईडीहगोंडा प्रवक्ता के आकस्मिक निधन से परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा बताते चलें कि राकेश कुमार शुक्ला उम्र 52 वर्ष खरगूपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंचायत बभनी सराय के मूल निवासी थे वह सात भाइयों में से सबसे छोटे थे मृदुभाषी और मिलनसार व्यक्ति थे उन्होंने 2001 से जनता इंटर कॉलेज इटियाथोक में गणित विषय के प्रवक्ता के रूप में शिक्षण कार्य शुरू किया था उनके बड़े भाई दामोदर प्रसाद शुक्ला ने बताया कि बरसों पहले उनको कुत्ता ने काट लिया था जिसका उपचार कराया गया थाऔर जो कुत्ते के इंजेक्शन की कोर्स होती है उसको भी लगवा गया था लेकिन दो दिन पहले उनकी अचानक उनकीतबीयत खराब हुई और जिस हाथ में कुत्ता ने काटा था वही हाथ दर्द होने लगा उन्होंने गोंडा के अस्पताल में भर्ती कराए गए लेकिन वहां सुधार नहीं हुआ डॉक्टरों ने उनको लखनऊ मेडिकल सेंटर के लिए रिफर किया जहां पर उनका इलाज के दौरान मृत हो गई मृत्यु की सूचना पाकर घरवालों में कोहराम मच गया उन्होंने अपने पीछे पत्नी एक पुत्र और तीन बेटियों को छोड़ गए हैं उनके इस आकस्मिक निधन से पूरे परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है तथा वृद्ध पिता सुध बुध खो बैठे हुए हैं