अयोध्या में जनचेतना महारैली में रघु बाबा मंदिर के साधु संतों का समर्थन”राजकुमार दुबे”
गोण्डा देश के पूज्य संतो एवं बुद्धिजीवियों द्वारा 5 जून अयोध्या में प्रस्तावित जनचेतना महारैली में रघु बाबा मंदिर के सभी संत व पदाधिकारी अयोध्या पहुंचकर सांसद बृजभूषण शरण सिंह को व संत समाज को अपना समर्थन देंगे जिस के संबंध में रघु बाबा समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष राज कुमार दुबे ने एक बैठक कर लोगों को बताया कि पूर्व में भी संस्था के द्वारा प्रधानमंत्री व गृहमंत्री जी को पत्र भेजकर सांसद कैसरगंज के ऊपर लगाए जा रहे आरोपों की निष्पक्ष जांच कराए जाने हेतु एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाने की मांग की थी जिससे दूध का दूध और पानी का पानी अलग हो सके क्योंकि सांसद बृजभूषण शरण सिंह के ऊपर लग रहे आरोपों से कैसरगंज की जनता को भी शर्मसार होना पड़ रहा है पूर्व में भेजे गए पत्र में संस्था ने मांग किया था कि यदि सांसद दोषी हैं तो उन्हें सजा मिलनी चाहिए और यदि सांसद के ऊपर सिर्फ विरोधियों की साजिश के कारण ऐसे गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं तो आरोप लगाने वालों पर भी कार्रवाई होनी आवश्यक है क्योंकि ऐसे तथ्य हीन आरोपों से सांसद कैसरगंज के साथ-साथ कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र के जनता की भी छवि देश व विदेश में खराब करने की साजिश खिलाड़ियों के आड़ में विरोधियों द्वारा रची जा रही है ऐसी विषम परिस्थितियों में संत समाज के आह्वान पर सांसद कैसरगंज के द्वारा 5 जून को अयोध्या में जनचेतना महारैली को सफल बनाए जाने हेतु रघु बाबा मंदिर के साधु संतों व मंदिर से आस्था रखने वाले हजारों समर्थकों के साथ रघु बाबा मंदिर के प्रबंधक व अध्यक्ष रघु बाबा समाज सेवा संस्थान राजकुमार दुबे अयोध्या पहुंचकर जनचेतना महारैली को अपना समर्थन देंगे इस बैठक में जयप्रकाश मिश्रा राम नारायण पाठक,(भारतीय हिंदू सेवक संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पण्डित आचार्य अमरनाथ शास्त्री), राम सुरेश पासवान पंकज मिश्रा बाल गोविंद तिवारी बृजेश पांडे संत ओमकार दास संतरामाचार्य जी महाराज संत ज्ञानेश्वर दास संत कुंबेश्वर दास जीतू चतुर्वेदी मून पाठक परमात्मा दीन तिवारी रामनाथ मिश्रा संतराम गौतम सत्य प्रकाश मिश्रा, संतोष मिश्रा त्रिवेणी पाठक,गोली राम पासवान उदल तिवारी बब्लू गुप्ता सहित सैकड़ों से ज्यादा की संख्या में लोग मौजूद रहे ।