*फुलवारी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में जापान से आई टीम के साथ मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस और पेंटिंग कम्पटीशन
आज दिनांक 5 जून दिन सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर फुलवारी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में जापान से आई टीम के चार सदस्यों कागोशिमा, कातो इतारू , कारू मसूदा , ऑनसेन गिंजी ने पर्यावरण संरक्षण पर पेंटिंग बनाकर बच्चों को विश्व पर्यावरण दिवस का महत्त्व बताया और नन्हे मुन्हे बच्चो को यह बताया की कला किसी प्रतिभा की मोहताज नही है कला आपके आत्मा से निकली एक आवाज है जो चित्र के माध्यम से कला के रूप में प्रदर्शित होती है उसके बाद जापान से आई टीम ने विश्व पर्यावरण के अवसर पर पौधा रोपण किया तथा उनके ही टीम के प्रोफेशनल फुटबॉलर जेन्यू नाकानू ने बच्चों के साथ फुटबॉल खेलकर बच्चों को मनोरंजन कराया। जिसमे विद्यालय के अध्यक्ष और अध्यक्षिका वीर विक्रम सिंह ,सचिव क्रांति कुमार सिंह ,विद्यालय की प्रबंधिका नीता सिंह जी, विद्यालय की प्रधानाचार्या शैव्या मिश्रा, अभिषेक शर्मा, समन्वयक श्रीमती सौम्या द्विवेदी, विद्यालय प्रभारी श्रीमती ज्योति चौरसिया, अध्यापक गण हर्षित सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, राहुल पांडे, आलोक द्विवेदी,अंजली ओझा, संगीता शुक्ला, नागेंद्र सिंह, दिनेश सोनी, निशी मिश्रा, अजीम सिद्दकी, सोनू शुक्ला, कुंवर कृष्णा सिंह, कुंवर कुंज सिंह, जितेंद्र सिंह,आशा पाठक,मलिका टंडन, दिव्या सिंह, आशीष सिंह, रामसजन, पवन, देवता, नंद किशोर, सूबेदार, रामदयाल, विनय, माया देवी, रुचि देवी आदि उपस्थित रहे।