डीएम ने किया ऐलीपरसौली बंधा का औचक निरीक्षण*
आज मंगलवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने ऐलीपरसौली बंधा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बंधा के समीप सभी गांव की बाढ़ के संबंध में जानकारी ली गई, तथा लोगों से समस्याओं के बारे में जानकारी करते हुए वहां पर उपस्थित संबंधित क्षेत्र के लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, तथा उप जिलाधिकारी तरबगंज शत्रोहन पाठक को निर्देश देते हुए कहा कि बंधा के किनारे बसे हुए गांव के लोगों को बाढ़ के समय कोई समस्या ना होने पाये। साथ ही गांव के लोगों को बिजली व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था आदि सभी व्यवस्थाओं को समय से पहले दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाढ़ के समय गांव वासियों का कोई नुकसान न होने पाए इस पर विशेष ध्यान रखे जाये।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी तरबगंज शत्रोहन पाठक, एक्सईएन बाढ़ खण्ड विश्वनाथ शुक्ला, थानाध्यक्ष उमरीबेगमगंज, संबंधित गांव के लेखपाल, राजस्व निरीक्षक एवं ग्राम प्रधान सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।