(एडिटर अमरनाथ शास्त्री गोण्डा)
गोण्डा आगामी 21 जून को गोण्डा में अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह मनाया जायेगा. जिसके लिए जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट में बैठक कर सभी अधिकारियों को तैयारियों को पूरा करने हेतु निर्देशित किया है। उन्होंने क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी को निर्देश दिया है कि 15 जून से 21 जून तक योग सप्ताह हेतु सभी तैयारी पूरी की जाएं। उन्होंने कहा इस बार नौवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ‘हर घर, आंगन योग’ थीम को लेकर मनाया जाएगा।
जनपद में योग सप्ताह इन सात स्थानों पर मनाया जाएगा। पीएसी लाइन गोंडा, एलबीएस महाविद्यालय गोंडा, विकास भवन मुख्यालय प्रांगण गोंडा, जीजीआईसी इंटर कॉलेज गोंडा, गांधी पार्क गोंडा, एससीपीएम आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज हरीपुर गोंडा, अवध राज सिंह नर्सिंग कॉलेज बिशुनपुर बेरिया गोंडा में 15 से 21 जून तक योग सप्ताह का आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा सभी विकास खंडों में भी योग सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को ग्राम पंचायत स्तर पर एवं सभी ईओ को शहर में योग सप्ताह के आयोजन के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पीएसी ग्राउंड में लगभग 2000 व्यक्तियों के प्रतिभाग करने की योजना बनाने की बात कही। इस पर उन्होंने 17 अलग-अलग विषयों पर संबंधित विभागों द्वारा कर्मचारी सहित प्रतिभाग करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी विभाग कर्मचारियों को योग दिवस में शामिल कराएं इसमें बिल्कुल भी लापरवाही ना बरतें।
उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों के अतिरिक्त अन्य संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाए। उन्होंने एनसीसी स्काउट गाइड आदि के विद्यार्थियों को शामिल करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मोली, अपर जिला अधिकारी सुरेश कुमार सोनी, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, प्रभागीय वन अधिकारी पंकज कुमार शुक्ल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा, उप निदेशक कृषि प्रेम ठाकुर, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ल, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, जिला कृषि अधिकारी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, सहायक श्रम आयुक्त मोहम्मद अब्बास सहित अन्य सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।