जिले में गुरूवार से विभिन्न स्थानों पर योग कार्यक्रम आयोजित कर प्रारम्भ हुआ ’’योग सप्ताह’
जिला मुख्यालय पुलिस लाइन गोण्डा में आयोजित हुआ योग शिविर
21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित योग शिविर में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभावें जनपदवासी-मंडला आयुक्त योगेश्वर राम मिश्रा
गोण्डा, 15 जून, 2023 – _पुलिस लाइन गोण्डा में प्रातः कालीन योग शिविर का आयोजन किया गया। योग सप्ताह का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। प्रतिभागिओं को आयुष कॉमन योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया गया। इस दौरान योग शिविर में योग एवं योग सहित कई प्रशिक्षकों द्वारा योगाभ्यास कराया गया। इसके साथ ही जिले में गुरूवार से विभिन्न स्थानों पर योग कार्यक्रम आयोजित कर ’’योग सप्ताह’’ प्रारम्भ किया गया।_
-
9वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस जिसका विषय ’’हर घर योग’’ के अवसर पर आयोजित योग शिविर में जनपद वासियों से योगाभ्यास में बढ़-चढ़कर भारीदारी निभाने की भी अपील किया है। कि योग भारत की प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपहार है इसे नियमित योग करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है, जिससे अनेकों बीमारी से बचाव होता है। वर्तमान में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भी प्रतिदिन योग, व्यायाम करने से हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती हैं जोकि हमें विभिन्न बीमारियों से बचाव करते हुए स्वस्थ रखती हैं। साथ ही यह दिमाग और शरीर की एकता को भी बनाये रखता है। योग मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य भी है। योग एवं व्यायाम विचार, संयम और पूर्ति प्रदान करने वाला है तथा अनेकों स्वास्थ्य लाभ और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को भी प्रदान करता हैं। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में मन शांति के लिए भी व्यायाम करना लाभदायक है।
योग प्रशिक्षकों/योग सहायकों की अगुवाई में 15 से 21 जून, 2023 तक ’’योग सप्ताह’’ का आयोजन प्रातः 06 बजे से लेकर 08 बजे तक किया जा रहा है। उन्होने बताया कि योग दिवस के दिन जिला मुख्यालय, तहसील, ब्लाक एवं ग्राम पंचायत पर योग दिवस का आयोजन किया जायेगा। जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ प्राप्त हो सके। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, अप्पर पुलिस अधीक्षक, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक सहित समस्त अधिकारी कर्मचारी गण व पुलिस कर्मियों द्वारा योग किया गया।