गोंडा के विकासखंड में ग्राम पंचायत अशोकपुर टिकिया निवासी अजय कुमार सिंह पुत्र अम्बिका सिंह समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने डीएम से अपने ग्राम पंचायत में चौपाल लगाने की मांग की थी। मंगलवार को अमृत सरोवर तालाब की गलत तरीके से पीड़ित की भूमि में खुदाई कराई जा रही थी।जिसकी शिकायत करने पीड़ित बीडीओ विजय कांत मिश्रा के पास गया था। पीड़ित को बीडीओ देखते ही ब्लाक कार्यालय में जोर-शोर से पीड़ित के ऊपर अपशब्दों की बौछार कर दी। बीडीओ ने कहा कि जहां मैं चाहूंगा चौपाल वहीं पर लगेगा, किसी के मांग से डीएम का चौपाल नहीं लगाया जा सकता है। पीड़ित व बीडीओ के बीच काफी घंटो तक तूतू-मैंमैं चलता रहा। मौजूद सभी ब्लाक कर्मचारी फरियादी और बीडीओ का बहसबाजी सुनते रहे। ब्लाक के अन्य कर्मचारी भी एकत्रित हो गए। फरियादी ने ब्लाक से ही डीएम और सीडीओ को फोन कर बीडीओ की शिकायत दर्ज करायी और शिकायती पत्र डीएम को मेल कर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत अशोकपुर टिकिया में चौपाल लगाने की जिद पर डटे हुए हैं। ग्रामीणों के मुताबिक यदि ग्राम पंचायत में चौपाल नहीं लगाई गई तो पीड़ित ग्रामीणों ने ब्लाक परिसर में धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होगें।