नोडल अधिकारी ने की वृक्षारोपण अभियान की समीक्षा
22 जुलाई को रोपे जाएंगे 40 लाख से ज्यादा पौधे
उत्सव के रूप में मनाया जाये वृक्षारोपण अभियान
वृक्षारोपण के उत्सव में सभी विभाग बढ़ चढ़कर हिस्सा लें
नोडल अधिकारी ने किया नर्सरी का निरीक्षण
40 लाख पौधे लगाकर मनाया जाएगा वृक्षारोपण उत्सव
गोण्डा, 20 जुलाई, 2023 22 जुलाई को पूरे उत्तर प्रदेश में 30 करोड़ से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी क्रम में जनपद गोंडा में 40 लाख से ज्यादा पौधे एक साथ रोपे जाएंगे। इसी अभियान को सफल बनाने के लिए जनपद की नोडल अधिकारी निबंधक, स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश कंचन वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ की गई तैयारियों की समीक्षा की।
नोडल अधिकारी ने वन विभाग, पर्यावरण विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, आवास विकास, नगर विकास, लोक निर्माण, जल शक्ति, रेशम, कृषि, पशुपालन, सहकारिता, उद्योग, उर्जा, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन, रेलवे, उद्यान, गृह आदि विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों को लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत वृक्षारोपण करने तथा लगातार वृक्षों की देखरेख करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभागों का दायित्व है कि वह वृक्षों को जीवित रखें।
ग्राम वन, नंदन वन एवं आयुष वन की हो सुंदर स्थापना
समीक्षा के दौरान नोडल अधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायतों में बनाये वाले ग्राम वन, शहरी नगर निकाय क्षेत्र में बनाये जाने वाले नंदन वन एवं वन विभाग द्वारा बनाये जाने वाले आयुष वनों की सुंदर स्थापना हो। सभी वनों की चाहरदीवारी करके बाहर बोर्ड लगाकर उनका नामकरण किया जाए। सभी वनों को एक गार्डन के रूप में विकसित किया जाए, ताकि अधिक से अधिक उसकी सुंदरता को देख आकर्षित हों। सभी वृक्षों पर उसकी किस्म उनके वैज्ञानिक नाम एवं वृक्ष से जुड़ी अन्य जानकारियां भी लिखी जाए जिससे पढ़ाई करने वाले छात्र व अन्य लोग उसके संबंध में जानकारी ले सकें।
नोडल अधिकारी ने बीएसए, एबीएसए, डीआईओएस को निर्देश दिए कि इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में सभी स्कूलों कालेजों के छात्र छात्राओं को शामिल किया जाए जिससे छात्र वृक्षारोपण के महत्व को समझ सकें। नई पीढ़ी को वृक्षारोपण का महत्व समझाना सबसे ज्यादा जरूरी है।
जन सहभागिता के साथ हो वृक्षारोपण
नोडल अधिकारी ने कहा कि यह वृहद वृक्षारोपण अभियान जनसहभागिता करते हुये उत्सव के रूप में मनाया जाए। वृक्षारोपण अभियान में सभी जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, उद्यमियों, समाजसेवी संस्थाओं आदि को शामिल किया जाए। वृक्षारोपण अभियान में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाए।
इलेक्शन मोड पर होगा वृक्षारोपण कार्यक्रम
जनपद में वृक्षारोपण कार्यक्रम को निर्वाचन की तरह इलेक्शन मोड में कराने के लिए तहसील स्तर पर एसडीएम को जोनल मजिस्ट्रेट एवं ब्लॉक स्तर पर बीडीओ को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। यह मजिस्ट्रेट वृक्षारोपण अभियान के दौरान आकस्मिक कठिनाई का निस्तारण करायेंगे।
इस मौके पर डीएम नेहा शर्मा ने नोडल अधिकारी से कहा कि समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों के क्रम में सभी विभागों के द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत वृक्षारोपण कराया जाएगा। सभी विभागों की कंट्रोल रूम के माध्यम से मॉनिटरिंग की जा रही है। बैठक के बाद नोडल अधिकारी ने वन विभाग की नर्सरी का भी निरीक्षण किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला विकास अधिकारी परियोजना निदेशक डीआरडीए सहित सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।