अमृत स्वरुप अमरनाथ शास्त्री गोण्डा
मंडलायुक्त ने शासन की योजनाओं की समीक्षा की
डीएम व सीडीओ करें विभागों के साथ नियमित समीक्षा
सभी विभाग के अधिकारी अपनी योजनाओं की समीक्षा स्वयं भी करें
सभी योजनाओं का किया जाय जमकर प्रचार-प्रसार
सभी योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जाये-आयुक्त
गोण्डा सभी विभागों के अधिकारी स्वयं अपने विभाग के योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा अवश्य करें। विभाग की सभी योजनाओं का पात्र व्यक्तियों तक प्रचार-प्रसार कराकर पात्र व्यक्तियों तक पहुंचायें योजनाओं का लाभ। डीएम एवं सीडीओ अपने-अपने जिलों में विभागों के साथ नियमित समीक्षा करें। यह निर्देश देवीपाटन मण्डल के मंडलायुक्त ने शुक्रवार को हुई मंडलीय समीक्षा बैठक में सभी अधिकारियों को दिए। वहीं बताते चलें कि शुक्रवार को देवीपाटन मंडल के आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार कक्ष में शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले 37 बिंदुओं पर
विकास कार्यक्रमों की मंडलीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई, जहां उन्होंने सभी महत्वपूर्ण विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान पाई गई कमियों को चिन्हित करते हुए अगली बैठक से पूर्व कमियों को दूर करने के निर्देश सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा यदि कमियों को दूर करने में लापरवाही हुई तो अगली बार कार्रवाई भी हो सकती है।
मंडलीय समीक्षा बैठक में उन्होंने नहरों में टेल तक पानी पहुंचने, नहरों की सिल्ट सफाई, नई सड़कों का निर्माण, सेतुओं का निर्माण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, निराश्रित गोवंशो का संरक्षण, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, जननी सुरक्षा योजना, अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता, सामुदायिक शौचालयों का निर्माण, पंचायत भवनों का निर्माण, अपशिष्ट प्रबंधन, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी, शादी अनुदान योजना, कन्या सुमंगला योजना, आंगनवाड़ी केंद्रों का निर्माण, ई-कवच पर फीडिंग, पोषण अभियान, मनरेगा, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला योजना, विभिन्न पेंशन योजनाओं की बारी-बारी से समीक्षा की।
निराश्रित गोवंशो को सड़क से हटाकर गौशाला में भेजा जाय-आयुक्त
उन्होंने निराश्रित गोवंश के सड़क पर घूमने की समस्या के संबंध कहा कि सभी निराश्रित गोवंशो को गौशाला में संरक्षित किया जाए। अभियान चलाकर निराश्रित गोवंशो को पकड़कर उन्हें गौशाला में भेजा जाए। उन्होंने नहरों में टेल तक पानी पहुंचने, उनकी सिल्ट सफाई, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में सभी किसानों तक निधि पहुंचाने, सभी किसानों की फसलों का बीमा करने, सभी लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड बनाने, कन्या सुमंगला योजना का अधिक से अधिक लोगों तक लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।
मंडलायुक्त ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित कर रोजगार दिलाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि जनपद में बालश्रम के खिलाफ अभियान चलाया जाए एवं श्रम विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सीधे श्रमिकों तक पहुंचाया जाए। खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं का जनता तक प्रचार प्रसार करने, उद्यान विभाग को सब्जी और फल के पौधे अधिक से अधिक लगाने के निर्देश दिए।
आयुक्त ने की मंडलीय कानून व्यवस्था की समीक्षा
मंडलीय कानून व्यवस्था की समीक्षा में आयुक्त ने मंडल के सभी जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों से मासिक कानून व्यवस्था की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान आयुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि गुंडा एक्ट, सोशल मीडिया, साइबर क्राइम सहित अन्य सभी कानून व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इसके साथ ही पुलिस उप महानिरीक्षक ने मंडल के सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि अपने- अपने जनपदों में सभी प्रकार के विवादों एवं आगामी आयोजित हो रहे जलाभिषेक एवं त्योहारों पर विशेष ध्यान दिया जाय। ताकि कानून व्यवस्था में कहीं किसी प्रकार की कोई समस्याएं न उत्पन्न होने पाये।
आयुक्त ने की मंडलीय कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली की मासिक समीक्षा
मंडलीय कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली की मासिक समीक्षा बैठक में मंडल के सभी अपर जिलाधिकारियों एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों से विभागवार गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान आयुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली में शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाएं, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही आयुक्त ने रियल टाइम खतौनी, स्वामित्व योजना, मिट्टी खनन, वन विभाग, विद्युत विभाग आदि की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी संबंधित अधिकारी बराबर समीक्षा करते रहे ताकि योजनाओं की प्रगति में कमी न होने पाये। वहीं समीक्षा के दौरान आयुक्त ने मंडल के सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का बराबर मॉनिटरिंग करते हुई गुणवत्तापूर्ण शिकायतों का निस्तारण किया जाए ताकि शिकायतकर्ताओं को बार-बार शिकायतें न करना पड़े।
मंडलीय समीक्षा बैठक में पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र, अपर आयुक्त प्रशासन, जिलाधिकारी गोंडा नेहा शर्मा, जिलाधिकारी बहराइच एवं जिलाधिकारी श्रावस्ती, पुलिस अधीक्षक गोंडा, बहराइच, बलरामपुर एवं श्रावस्ती सहित मंडल के सभी विभागीय अधिकारी एवं जनपद स्तरीय सभी विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।