अमृत स्वरुप अमरनाथ शास्त्री /गोण्डा
जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम खनन विभाग द्वारा तहसील कर्नलगंज में उप खनिज बालू/मोरंग से लोड वाहनों की जांच की गई।
मौके पर 12 गाड़ियां खड़ी पाई गई जिनमें 03 वाहनों की परिवहन प्रपत्र की वैधता समाप्त पाई गई, जिन्हें एम चेक ऐप के माध्यम से ऑनलाइन चालान किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।