रिपोर्ट गुरूवचन शर्मा गोण्डा
गन्ने के खेत में निकला विशालकाय अजगर,मचा हड़कंप
रुपईडीह गोण्डा। इटियाथोक ब्लॉक क्षेत्र के कुआनो वन रेंज अन्तर्गत विश्रामपुर गांव में रविवार को एक विशालकाय अजगर निकलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। विशालकाय अजगर को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। अजगर निकलने की सूचना ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग को दी गई। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर घंटों कड़ी मशक्कत के बाद बेकाबू अजगर को पकड़ लिया और उसे अपने साथ ले जाकर कुआनो जंगल में छोड़ दिया। वन रक्षक सुखदेव मिश्रा ने बताया कि अजगर करीब 10 फुट लंबा था। शिकार की तलाश में हीरालाल चौहान के घर के पास गन्ने के खेत में पहुंच गया था जिसे पकड़कर सकुशल कुआनो जंगल में छोड़ दिया गया है। अजगर के पकड़े जाने के बाद भयभीत ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। रेस्क्यू के दौरान वन दरोगा एजाज अहमद,वनरक्षक सुखदेव मिश्रा, वाचर विजय कुमार सहित गांव के तमाम लोग मौजूद रहे।