वजीरगंज गोंडा। प्रशासन पीड़ितों के द्वारा की तर्ज पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी ने 6 ग्राम पंचायत सहिबपुर, भीखमपुर, रसूलपुर, भगोहर, कादीपुर परमापुर में चौपाल लगाकर सुनी समस्या।
ग्राम पंचायत साहिबपुर के परिषदीय विद्यालय में मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुनमौली का भाजपा नेता पंकज सिंह ने पुष्प कुछ देकर सम्मानित किया लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड भी वितरित किए गए । गांव का विकास व रुकावट के बारे में चर्चा करते हुए। मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत के मानक बढ़ाने नाली,आवास का सर्वे कराकर आवास विहीन को आवास दिलाने के बारे में जानकारी दी।
सुशील गुप्ता ने गली में रास्ता अवरुद्ध होने की शिकायत की।
गांव के ही अहमद ने चक्रवात पर अवैध कब्जा करने की शिकायत की जिसका तत्काल निस्तारण करने का निर्देश दिया। गांव में वोल्टेज की समस्या कम है तो संबंधित उपकेंद्र पर जाकर बिजली सही कराकर समयाअनुसार बिल जमा करें। मुख्य विकास अधिकारी ने परिषदीय विद्यालय के परिसर में आवले के पेड़ का पौधरोपण कर कचरा गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
भीखमपुर के परिषदीय विद्यालय में ग्राम प्रधान उषा मिश्रा ने मुख्य विकास अधिकारी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान जिला पूर्ति अधिकारी कि गोपाल पाण्डेय ने अंत्योदय व पात्र गृहस्थी योजना के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया।
गांव के रेनू,बद्री प्रसाद,प्रदीप, सुखदेव सहित आधा दर्जन लोगों ने कोटेदार शिव सहाय के विरुद्ध घटतोली करने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया। शिकायती पत्र पर कोटेदार को कड़ी फटकार लगाते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को जांच के आदेश दिए।
ग्रामीणों ने छुट्टा जानवर की समस्या के बारे में भी अवगत कराया। ग्रामीणों ने सफाई कर्मी अजय कुमार की गांव में न आने की शिकायत की जिस पर तत्काल जांच के आदेश पारित किया।
सुशील और नंदिनी ने आवास न मिलने की शिकायत की जिसे सर्वे कराकर आवास दिलाने का आश्वासन दिया गांव के ही बाबू सिंह, सुशील कुमार,राजकुमार ने चकरोड पर अतिक्रमण मुक्त करने का प्रार्थना पत्र दिया ।
हृदय राम, राजकुमार सिंह ने गांव में सिंचाई विभाग की पुलिया बनी है परंतु पानी नहीं आता है के बारे में अवगत कराया।
रसूलपुर के परिषदीय विद्यालय में धनेश्वरपुर निवासी संजय ने मुख्य विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया कि ग्राम प्रधान सफर अली व लेखपाल मिलकर मेरा मकान गिरवाना चाहते हैं और कहते हैं कि वह ग्राम समाज की जमीन में है प्रार्थना पत्र की जांच करने हेतु प्रभारी तहसीलदार राम प्रताप पांडेय को निर्देशित किया। जिस पर प्रभारी नयाब तहसीलदार ने पीड़ित को ही प्रार्थना पत्र वापस कर दिया इसकी जानकारी पर मुख्य विकास अधिकारी ने तहसीलदार को कड़ी फटकार लगाते हुए निस्तारण का निर्देश दिया।
जय हिंद परिषद के संस्थापक पवन सिंह ने गांव में गौशाला निर्माण व गन्ने का बकाया भुगतान करने हेतु ज्ञापन दिया।
राजस्व से संबंधित गांव की कई शिकायतों का निस्तारण करने का कर्मियों को निर्देश दिया।
ग्राम पंचायत भगोहर के पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान श्रीमती जय श्री देवी ने मुख्य विकास अधिकारी का माल्यार्पण का स्वागत किया इस इस दौरान चंद्र देव भारती ने विकास परक सब्जी मंडी, संपर्क मार्ग, विद्युतीकरण, नाली, स्ट्रीट लाइट सहित कार्य करने हेतु 11 सूत्रीय प्रार्थना पत्र दिया।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि प्रशासन आपके द्वारा पीड़ितों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का निराकरण करना ही शासन का उद्देश्य है पीड़ित व प्रशासन में कोई दूरी न रहे यही हमारा उद्देश्य है।
अधीक्षक डॉ आशुतोष शुक्ला ने फाइलेरिया, आयुष्मान गोल्डन कार्ड, राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम, गर्भवती महिलाओं की सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
अतुल कुमार ने परिक्रमा मार्ग खाली कराए जाने, खीरीडीह के राम सिंह ने चकरोड पर अतिक्रमण हटवाने व आज्ञाराम ने अवैध बैनामे,रामरूप ने पारिवारिक विवाद में हुई मारपीट के बारे में की शिकायत की।
कादीपुर के परिषदीय विद्यालय में राम बहादुर ने भूमि पर अवैध कब्जे, राम लखन ने अवैध अतिक्रमण कर दीवाल खड़ी करने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पद दिया ।
गांव के विनोद कुमार मौर्य, श्री राम, शिव प्रसाद, भोलेनाथ, ओमप्रकाश तिवारी वेद प्रकाश सहित 40 लोगों ने सरकारी राशन की दुकान का खुली बैठक में चुनाव कराने हेतु प्रार्थना पत्र दिया आरोप है कि कोटेदार वीरेंद्र तिवारी घाटोली करते हैं और मनमानी पर आमादा रहते हैं राशन वितरण के दौरान हुए लोगों से अभद्रता करते हैं और क्रोध दिखाते हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को तत्काल निवारण हेतु निर्देशित किया।
परमापुर के परिषदीय विद्यालय में गांव के कई लोगों ने फर्जी बैनामे व पेंशन से संबंधित प्रार्थना पद दिया ग्राम प्रधान सुनीता ने आंगनबाड़ी केंद्र पर बाउंड्री वॉल बनवाने सहित गांव के विकास हेतु 6 सूत्रीय मांग पत्र प्रार्थना पत्र जिसे तत्काल निस्तारण है निर्देश दिया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने बच्चों के स्वास्थ्य व शिक्षा पर विशेष जोर दिया उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि आप लोग बच्चों को शिक्षित करें।
उपनिदेशक कृषि प्रेम कुमार ने किसानों को कृषि बीमा, दलहन, तिलहन आदि की अच्छी पैदावार के बारे में अवगत कराया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा, पीडी चंद्रशेखर, डीडीओ संतोष श्रीवास्तव, डीपीआरओ लाल जी दूबे,जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पाण्डेय सहित जिले के समस्त अधिकारी व थानाध्यक्ष अभय सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।