कुरीतियों को दूर कर रही कन्या सुमंगला योजना: गिरीशचन्द्र
एनआईसी में आयोजित हुआ संवाद कार्यक्रम, हुआ लाइव प्रसारण
जिला सूचना विज्ञान अधिकारी ने लाभार्थियों को बांटे रक्षाबंधन, मिठाई व प्रतीकात्मक चेक।
बुधवार को महिला कल्याण विभाग द्वारा एनआईसी में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों का संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कराया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी गिरीश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य समाज में प्रचलित कुरीतियां एवं भेद-भाव जैसे कन्या भ्रूण हत्या, असमान लिंगानुपात, बाल विवाह एवं बालिकाओं के प्रति परिवार की नकारात्मक सोच जैसी प्रतिकूलताओं को समाप्त करना है। संरक्षण अधिकारी चन्द्रमोहन वर्मा ने बताया कि निदेशालय व जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी के निर्देश पर उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला कल्याण अधिकारी ज्योत्सना सिंह व जिला समन्वयक राजकुमार आर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत 6 श्रेणियों में लाभ प्रदान किया जा रहा है, जिसमें बालिकाओं के जन्म से लेकर उनके स्नातक या डिप्लोमा में दाखिला तक लाभान्वित किये जाने का प्राविधान है।
उन्होंने सभी को महिला कल्याण विभाग के योजनाओं की जानकारी भी दी। लखनऊ में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के उपरान्त एनआईसी में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी द्वारा लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक, रक्षाबंधन व मिठाई देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने सभी से बच्चों की अच्छी परिवरिश के साथ उनके शिक्षा पर जोर देने की अपील की।
इस दौरान फैसल फतेह, रवि गौड़, आशीष मिश्रा, अंकित पाण्डेय समेत अन्य उपस्थित रहे।