अमृत स्वरुप न्यूज रिपोर्ट अमरनाथ शास्त्री गोण्डा
गोण्डा-आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व आई.पी.एस. माननीय अमिताभ ठाकुर और राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर नूतन ठाकुर की संस्तुति पर जिला गोंडा के ग्राम पंचायत कशमिरवा(पुरैनिया) निवासी जुगला शरन शुक्ला को देवीपाटन मण्डल का मण्डल अध्यक्ष मनोनीत किया गया है इस खुशी में पार्टी के पदाधिकारी और अन्य कई लोगों ने बधाई दी। शुक्ला जी ने कहा कि मुझे पार्टी द्वारा देवीपाटन मण्डल का जो दायित्व दिया गया है मैं चारों जिला गोण्डा ,बलरामपुर, बहराइच, और श्रावस्ती की अलग-अलग सक्रिय और सक्षम जिला कार्यकारिणी का गठन करके इस पूरे संभाग में पार्टी को और मजबूती प्रदान करेंगे। हमारी पार्टी का मुख्य उद्देश्य भारत के प्रत्येक नागरिक में यह भावना और अवधारणा पैदा करना है कि सभी अधिकार और प्राधिकारितव उनमें निहित है।ताकि भारतीय नागरिक, भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त और विभिन्न विधियो, नियमों , विनियमों ,कानूनों, उपनियमों आदि के माध्यम से उन्हें दी गई सभी शक्तियों और अधिकारत्व का भंडार बन जाए। आजाद अधिकार सेना का मानना है कि कार्यपालिका की तुलना में नागरिक के अधिकार श्रेष्ठ हैं, जिन्हें विधायिका द्वारा प्रख्यापित और न्यायपालिका द्वारा स्पष्ट किए गए कानून के प्रावधानों के माध्यम से ही छीना जा सकता है। आजाद अधिकार सेना सभी वर्ग जाति, धर्म और लिंग के लोगों के बीच पूर्ण समानता में विश्वास करती है ।आजाद अधिकार सेना भ्रष्टाचार मुक्त राज्य के लिए प्रतिबद्ध है ।जो जीवन के हर क्षेत्र में प्रत्येक नागरिक को पूर्ण गरिमा और मानवाधिकारों के उल्लंघन की पूर्ण अस्वीकार्यता सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है। आजाद अधिकार सेना अन्याय , अत्याचार और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रही है।