अमृत स्वरुप न्यूज गोण्डा
गोंडा. रविवार को विकाश खंड रूपईडीह के ग्राम पंचायत पूरे पाठक में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह की ओर से अयोध्या से आए पूजित अक्षत वा राम मंदिर की प्रतीकात्मक तस्वीर ग्राम वासिवो को भेंट किया गया ।
बता दें कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से प्राण प्रतिष्ठा की पहल प्रदेश में घर-घर संपर्क कर अक्षत तथा राम मंदिर की प्रतिमा तस्वीर भेंट किया गया । इस अभियान के तहत पूरे पाठक निवासी स्वामी दयाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पंकज पाठक ने घर-घर जाकर संपर्क किए ,साथ ही लोगों को अयोध्या में 22 जनवरी को हो रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की जानकारी दी। अक्षत वितरित कर रहे श्री राम भक्तों ने बताया कि 22 जनवरी को हम सब भजन कीर्तन करें और दीपदान करते हुए खुशी मनाए इस औसर पर मिश्रीलाल इंटर कॉलेज के अध्यापक कमलेश्वरी प्रसाद पाठक,आचार्य अमरनाथ पाठक,शिवम् पाठक,शेरा सुभम, डम्मन पाठक, औधेश पाठक शालू पाठक, सुरेश पाठक, विश्वनाथ पाठक आदि सहित काफी लोग मौजूद रहे