अमृत स्वरुप/न्यूज एडिटर अमरनाथ पाठक
गोण्डा (कौडिया बाज़ार )अंतर्गत ग्राम पंचायत लैबुडवा में चल रहा श्री रूद्र महायज्ञ जिसमें अनेका नेक तीर्थ से पधारे संत विद्वानों के मुखार बिंदु से श्रीराम कथा का रसपान कराया जा रहा हैं महायज्ञ के आगंतुक विद्वान नैमिषारण तीरथ से पधारे मानस प्रवक्ता उत्तम शास्त्री व्यास जी महाराज सहित यज्ञाचार्य लौकुश मिश्रा जी महाराज व सभी वैदिक मंडल उपस्थित मनीष शास्त्री, संतोष शास्त्री,यजमान सिया राम शुक्ल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।