अमृत स्वरुप न्यूज गोण्डा
गोण्डा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अम्बरीष तिवारी सचिव , सहकारिता विभाग एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी राकेश शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रतियोगिता की शुरुआत की । कार्यक्रम की अध्यक्षता कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र की समन्वयक सुश्री तनु सिंह व संचालन अमित द्विवेदी ने किया । कार्यक्रम में उपस्थित नारी शक्ति को सम्बोधित करते हुए राज्य प्रशिक्षक रजनी कान्त तिवारी ने कहा कि वर्तमान में हमारे समाज की नारी शक्ति पुरुषों के साथ कंधा मिलाकर प्रत्येक क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहीं है । फिटनेस रन प्रतियोगिता में वन्दना प्रथम , डिम्पल द्वितीय तथा रेनू तृतीय स्थान पर रहीं । विजेता को अतिथियों द्वारा टी-शर्ट व कैप देकर पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम में नीतू शुक्ला , नम्रता सिंह , गरिमा पाठक , शशि मिश्रा , राहुल शुक्ल सहित नारी शक्ति उपस्थित रही ।