कोर्टेवा सीड्स कम्पनी ने आयोजित किया प्रवक्ता ट्रेनिंग प्रोग्राम
अमृत स्वरुप न्यूज
सिरसिया श्रावस्ती आज दिनांक 22/5/2024 को सिरसिया ब्लॉक पर प्रवक्ता ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें पायोनियर सीड्स कम्पनी के संतुष्ट किसानों (प्रवक्ता) को आमंत्रित किया गया जो कि पिछले कई वर्षों से पायोनियर सीड्स का उपयोग कर रहे हैं तथा अन्य किसानों को पायोनियर सीड्स के विषय में जानकारी देते हैं एवं कम्पनी प्रतिनिधि का सहयोग करते हैं गोष्ठी को संबोधित करते हुए टेरेटरी मैनेजर रामनाथ तिवारी ने पायोनियर कम्पनी के बीज 27 पी 37 के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि यह मध्यम अवधि का धान है जो कि 128 से 132 दिन में पक कर तैयार हो जाता है तथा सर्वाधिक उत्पादन देने की क्षमता रखता है फलड एरिया गडवल खेत के लिए 28 पी 68 धान लगाने को कहा जो कि 135 से 140 दिन में पक कर तैयार होता है महीन धान खाने के लिए 27 एस 45 वेहतर धान है जो कि साभा टाइप का होता है तथा खाने में स्वादिष्ट होता है श्री तिवारी ने कहा प्रवक्ता हमारी कम्पनी के विभिन्न अंग है क्षेत्रीय प्रतिनिधि आशुतोष तिवारी ने सभी प्रवक्ता किसानोंको खेती करने के 5 सरल उपाय बताऐ तथा सेम्पल भी वितरण किया इस गोष्ठी में मोहम्मद मुराद प्रभाकर अवस्थी धर्मराज सुखदेव प्रिंस पाण्डेय धन के साहू ओमकार वर्मा देवीदीन भानु प्रताप राम कुमार संजय आदि 72 किसान उपस्थिति रहे🌾🌾