अमृत स्वरुप न्यूज उत्तर प्रदेश
आज की शुभ तिथि
माह ज्येष्ठ मासे कृष्णपक्षे
तिथि : प्रतिपदा शुक्रवार
विक्रम संवत 2081 तदनुसार 24 मई 2024
आज प्रतिपदा 07:24PM तक तत्पश्चात द्वितीया
आज का विशेष दिन
गण्डमूल,विन्छुड़ो,सर्वार्थसिद्धि योग,नारद जयंती, इष्टि,
➖➖➖➖➖➖
सूर्यराशि वृषभ
चंद्रराशि वृश्चिक
दिशाशूल पश्चिम
अग्निवास पृथ्वी
नक्षत्र अनुराधा/ज्येष्ठा
ब्रह्म मुहूर्त 04:14 से 04:55
➖➖➖➖
राहुकाल का समय
प्रातः10:30 से 12:00 तक रहेगा
अभिजित मुहूर्त :-
प्रातः 11:54 से 12:44 तक रहेगा
➖➖➖
कल गण्डमूल,विन्छुड़ो,
26 मई एकदन्त संकष्टी चतुर्थी
29 मई पंचक प्रारम्भ,
31 मई विश्व तम्बाकू निषेध दिवस
2 जून पंचक समाप्त, अपरा एकादशी व्रत समार्त
3 जून अपरा एकादशी व्रत वैष्णव,गण्डमूल
4 जून भौम प्रदोष व्रत,मासिक शिवरात्रि
➖➖➖➖➖➖➖➖
धार्मिक मान्यता है कि ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा को देवर्षि नारद जी का जन्म हुआ था। इसलिए इस दिन को नारद जयंती के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष नारद जयंती का पर्व 24 मई को मनाया जाएग
आचार्य अमरनाथ जी महाराज श्री अयोध्या धाम 9918144840