अमृत स्वरुप न्यूज/एडिटर अमरनाथ शास्त्री गोण्डा करण भूषण की जीत मेहनत का फल राजकुमार दुबे
गोण्डा उक्त बातें आज रघु बाबा समाज सेवा संस्थान के कार्यालय घुचुवापुर चौराहे पर हुई बैठक में संस्था के अध्यक्ष राजकुमार दुबे ने चुनाव के चर्चा के बाद कहीं संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि जिस तरह से कैसरगंज लोकसभा सीट पर लोगों द्वारा तरह-तरह की झूठी एवं भ्रामक खबरें फैलाकर कैसरगंज के भाजपा प्रत्याशी कारण भूषण सिंह की छवि खराब करने में लगे हुए थे उसी बिंदु को ध्यान में रखते हुए माननीय बृजभूषण शरण सिंह ने अपने विश्वासपात्र लोगों की टीम पूरे कैसरगंज लोकसभा में उतार दिया जो सारे टीम के लोग ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अफवाहों को गलत साबित करते हुए जनता के वोटो को करण भूषण सिंह के पाले में धकेल दिया
जिसका परिणाम अब सभी लोग देख रहे हैं
इस चुनाव में जहां सबसे ज्यादा विद्रोह की चर्चा पयागपुर विशेश्वरगंज और रुपाईडीह ब्लॉक में मे थी जिसे गंभीरता से लेते हुए माननीय बृजभूषण शरण सिंह जी ने बड़ी सूझबूझ से श्री घनश्याम मिश्रा जिला पंचायत अध्यक्ष गोंडा को जनता के बीच में उतार दिया जिससे श्री मिश्रा ने तीनों ब्लाकों में विद्रोह की फैली ज्वाला को बुझाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी और सफल हो गए जिस कुशल रणनीति के तहत श्री मिश्रा ने तीनों ब्लॉकों में परचम लहराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी इसका अंदाजा विरोधियों में नहीं लग पाया और श्री मिश्र ने तीनों ब्लाकों में ऐतिहासिक सफलता भाजपा प्रत्याशी के तरफ मोड़ दिया
और माननीय बृजभूषण शरण जी के सूझबूझ से और उनकी टीम के मेहनत से आज पूरे देवीपाटन मंडल में कैसरगंज लोकसभा सीट पर मा कारण भूषण सिंह भारी मतों से विजय प्राप्त किया इस बैठक में जयप्रकाश मिश्रा राहुल सिंह दिलीप शुक्ला बृजेश सिंह प्रधान शनिदेव दुबे डब्लू सिंह आशीष सिंह नीरज सिंह त्रिवेणी पाठक उदल तिवारी बबलू प्रधान अमित प्रधान नौशाद प्रधान मलखान सिंह कोरी मून पाठक पंकज मिश्रा राम सुरेश पासवान संतराम गौतम देवी दिन चौहान प्रधान सुभाष मिश्रा रक्षा राम वर्मा आज लोग उपस्थित थे