*पुस्तकालय प्रदान करती है सुदृढ़ शैक्षिक वातावरण :- एसडीएम संदीप तिवारी*
रिपोर्ट आचार्य अमरनाथ शास्त्री।
गोंडा। कल्पनाशील व्यक्ति में होती है रचनात्मकता और इसी का परिणाम है शिवा लाइब्रेरी जो शैक्षिक वातावरण अब तक केवल दिल्ली और प्रयागराज में उपलब्ध था ठीक वैसा ही वातावरण देने का सफल प्रयास गोंडा में भी हो रहा है य़ह प्रयास सराहनीय है, य़ह कहना था बीते रविवार को शिवा लाइब्रेरी में पहुंचे यूपीपीसीएस 2022में दसवीं रैंक हासिल कर इतिहास रचने वाले संदीप तिवारी का।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस परीक्षा में एसडीएम के पद पर चयनित संदीप तिवारी ने शिवा लाइब्रेरी की भूरि भूरि प्रशंसा की और वहां अध्ययन कर रहे बच्चों से अपना अनुभव भी साझा किया उन्होंने बताया कि लाइब्रेरी उनकी साधना का केंद्र रहीं है जहाँ उन्होंने तपस्या कर य़ह सफलता प्राप्त की है।
इस दौरान शिवा कंपटीशन हब के संस्थापक ने बताया कि गोंडा के बच्चों को सफल कराने के लिए पूरी टीम जी -जान से लगी है। इसके बाद गोंडा में इन्फेंट गार्डन डे बोर्डिंग स्कूल के शांति हाल में चल रही मोटिवेशनल क्लास में शामिल हुए वहां पर सिविल सर्विस की तैयारी करने वाले बच्चों को सैकड़ों टिप्स दिए कार्यक्रम में संदीप तिवारी PCS, शर्मिष्ठा मिश्रा Lower PCS के साथ-साथ डॉ अजय पाठक, आशीष शंकर मिश्र, अरुण मिश्र सहित अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
*फोटो*