*मतगणना कार्मिक किसी के दबाव में न आयें – डीएम*
*पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता से करें मतगणना – डीएम*
*डीएम ने किया मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण का निरीक्षण*
*आरओ व एआरओ को दिया गया प्रशिक्षण*
नगर निकाय चुनाव की मतगणना 13 मई को चार मतगणना स्थलों पर की जाएगी। बुधवार को *शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज* में मुख्य विकास अधिकारी एम. अरून्मोली की देखरेख में मतगणना कार्मिकों एवं *आरओ व एआरओ का प्रशिक्षण जिला पंचायत सभागार* में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में डीएम ने मतगणना कार्मिकों को मतगणना में किसी का दबाव स्वीकार नहीं करने को कहा। उन्होंने कहा कि धैर्य पूर्वक अपना काम करें। अवैध मतों का निर्णय आरओ पर छोड़ दें। प्रशिक्षण के दौरान *डीएम डॉ उज्ज्वल कुमार* ने कहा कि मतगणना पूरी चुनाव प्रक्रिया का आखिरी और सर्वाधिक संवेदनशील चरण है, इसलिए सभी कार्मिक मतगणना प्रशिक्षण को पूरी गंभीरता से लें और मतगणना को बेहद सावधानी पूर्वक पूरा कराएं। मतगणना के दौरान प्रत्याशी व उनके एजेंट कभी-कभी दबाव में उत्तेजित हो जाते हैं इसलिए मतगणना कार्मिक अपना धैर्य बनाए रखें। किसी दबाव में ना आएं। कोई भी मतगणना कार्मिक किसी मतपत्र को स्वयं निरस्त न करके इसका निर्णय संबंधित आरओ पर छोड़ दें। उन्होंने कहा कि मतगणना में विलंब न होने पाए इसका सभी कार्मिक विशेष ध्यान रखें।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मतगणना के दौरान निष्पक्ष होने के साथ-साथ निष्पक्ष दिखना भी जरूरी है। इसलिए मतगणना के दौरान निर्धारित पक्रिया व नियमों का पालन सभी मतगणना कार्मिक करें।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी, प्रधानाचार्य टामसन कालेज सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।