*थाना कौड़िया में धारा 60 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत 154 मुकदमों से सम्बन्धित कुल 2575 ली0 अबैध कच्ची शराब को नष्ट कराये जाने के सम्बन्ध में*
रिपोर्ट अमरनाथ शास्त्री गोण्डा
गोण्डा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गोण्डा के ऑपरेशन क्लीन के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत मालो के निस्तारण के सम्बन्ध में समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया था ।
उक्त निर्देशन के अनुक्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गोण्डा के कुशल निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय करनैलगंज के कुशल पर्यवेक्षण तथा मुझ थानाध्यक्ष कौड़िया के नेतृत्व में मा0 न्यायालय से आदेश प्राप्त कर आदेश के अनुपालन में श्रीमान उपजिलाधिकारी महोदय करनैलगंज द्वारा निस्तारण हेतु मजिस्ट्रेट श्री जयशंकर सिंह ( ना0त0 कटरा बाजार ) को नामित किया था आदेश के अनुक्रम में थाना कौडिया के अन्तर्गत धारा 60अबकारी अधि0 के अन्तर्गत 154 मुकदमों से सम्बन्धित कुल 2575 ली0 अबैध कच्ची शराब को नष्ट कराया गया।
🌿🌿 *निस्तारण में सम्मिलित अधि0/कर्मचारीगण* 🌿🌿
1. मजिस्ट्रेट श्री जयशंकर सिंह ( ना0त0 कटरा बाजार )
2. श्री विद्यासागर पाण्डेय थानाध्यक्ष कौड़िया
3. उ0नि0 श्री रामप्रसाद भार्गव
4.हे0मो0 रजनीकान्त सिंह
*थानाध्यक्ष थाना कौड़िया जनपद गोण्डा*