जनपद गोंडा। जालसाजी व धोखाधड़ी कर भूमि हथियाने के मामले में न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने पूर्व विधायक कुंवर अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया और उनकी बहन व पूर्व विधायक कुंवरि बृज सिंह सहित तत्कालीन तहसीलदार और पांच अन्य के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह के भाई कामेश प्रताप सिंह की ओर से मामला दर्ज कराया गया है।
भंभुआ निवासी कामेश सिंह ने कहा कि ग्राम पिपरी स्थित एक एकड़ 84 डिसमिल भूमि को वर्ष 1964 में शेरबहादुर सिंह ने भूमिधर उमराव सिंह से खरीदी थी। जिसकी दाखिल खारिज वर्ष 2004 में हुई। बाद में शेरबहादुर सिंह ने ये जमीन विजयलक्ष्मी सिंह पत्नी योगेश प्रताप सिंह व सुधा सिंह पत्नी कामेश प्रताप सिंह को वर्ष 2005 में बेच दी। उसके बाद रामचंदर सिंह निवासी बाबूगंज थाना हसनगंज, लखनऊ, मोहम्मद जकी, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद शमीम निवासी सदर बाजार थाना कोतवाली करनैलगंज, सरजू प्रसाद ग्राम पिपरी थाना कोतवाली करनैलगंज, पूर्व विधायक कुंवरि बृज सिंह, पूर्व विधायक अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भइया निवासी ग्राम बरगदी व तत्कालीन तहसीलदार ने मिलीभगत कर जमीन हड़पने के लिए फर्जी दस्तावेज के सहारे बैनामा करा लिया। उक्त लोग इस जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं।
कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर उक्त आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना कर कार्रवाई की जाएगी।