बिजली विभाग की लापरवाही से गई बच्चे की जान।
बिजली विभाग सचेत हो जाती तो एक घर का चिराग बुझने से बचा जाता।
अगर बिजली विभाग शिकायत पर की होती कार्रवाई तो बच सकता था बच्चे की जान
गोंडा मामला जनपद गोंडा के तहसील कर्नलगंज उप केंद्र कर्नलगंज का है जहां ग्राम पंचायत मीनापुर में आज सुबह लगभग साढ़े 8 साल का एक अबोध बच्चा जिसकी उम्र लगभग 8 साल क था करंट लगने से मौत हो गई जबकि ग्रामीणों द्वारा कई बार अवैध कनेक्शन तथा गलत ढंग से तार जोड़ने की शिकायत की गई परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसकी वजह से खंभे से साइड में लगे तार जो कि खंबे सपोर्ट के लगता है जिसमें करंट उतरने से बच्चे की मौत हो गई बताते चलें मामला जनपद गोंडा के उप केंद्र कर्नलगंज का है जहां निवासी दिनेश कुमार गुप्ता का पुत्र रूपेंद्र गुप्ता जो कि आज सुबह खंभे के स्टे के पास लगे नीम का पेड़ पर स्तिथ देवी अस्थान पर माथा टेकने गया था की बगल में लगे स्टे करंट आने से बच्चे की मौत हो गई जबकि ग्रामीणों द्वारा कई बार लाइनमैन अथवा संबंधित कर्मचारी को अवगत कराया गया है की खंभे पर नाजायज तौर पर तार जुड़े हैं जिससे आए दिन खतरा हो सकता है परंतु विभाग की नजर इस खंभे की तरफ नहीं गई आखिर विभाग को जिसका इंतजार था वह आज पूरा हो गया एक अबोध बच्चे की जान चली गई उक्त बच्चा अपने घर में तीन भाई वह एक बहन थी इसमें से एक था आज करंट लगने से मौत हो गई घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है तथा घटना के लगभग 4 से 5 घंटे बीत जाने के उपरांत भी कोई भी बिजली कर्मचारी मौके तक नहीं आया जिस जिस अधिकारी को सूचना दी गई सूचना देने के बाद सभी अधिकारी ने अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया मौके पर आना तो दूर बात करना मुनासिब नहीं समझा ग्रामीणों ने बताया कि अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो हम उच्च अधिकारियों को दरवाजा खटखटा करके न्याय लेकर रहेंगे क्योंकि आज एक बच्चे की जान गई है विभाग अगर इसको नजरअंदाज करती है तो आए दिन कोई और घटना घट सकती है