होम्योपैथिक का डॉक्टर लिख रहा अंग्रेजी दवा।
अपने मूल तैनाती स्थल पर ना रहते हुए ब्लॉक मुख्यालय पर बनाए हैं दबदबा डॉक्टर शिवकुमार
गोंडा। डॉक्टर शिवकुमार अपनी मूल तैनाती पर ना रहकर रूपईडीह ब्लॉग पर अंग्रेजी दवाई लिख रहे हैं जबकि इनकी मूल तैनाती भूलईडीह में में तैनात थे जबकि इनकी शिकायत क्षेत्र के लोगों ने विभागीय अधिकारियों से करते हुए जांच व कार्रवाई की मांग की लेकिन डॉ शिवकुमार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर काफी दिनों से होने के कारण स्थानीय पकड़ होने के कारण इनका मूल्य तैनाती पर नहीं किया जा रहा है जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने कई बार विभागीय अधिकारियों से करती हुई जांच व कार्रवाई की मांग की।
एक ही जगह पर तैनात विगत 15 सालों से स्वास्थ्य विभाग मेहरबान
रुपईडीह ब्लॉक पर काफी दिनों से अंगद की तरह पांव जमाए हुए डॉ शिवकुमार की मूल तैनाती भूलईडीह में है। लेकिन इनका स्थानीय पकड़ होने के कारण इन पर कार्यवाही नहीं हो पाती है जिससे डॉ शिवकुमार का मनोबल बढ़ा हुआ है यही नहीं यह इमरजेंसी मैं बैठकर अंग्रेजी दवा लोगों को लिख रहे हैं जिससे लोगों को उपचार कराना संभव नहीं है इसकी शिकायत अरविंद कुमार, अरुण कुमार, राजकिशोर, विभागीय अधिकारियों को एक शिकायत पत्र देकर जांच व कार्रवाई की मांग की।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा ने बताया कि इसकी जानकारी हमें नहीं है अगर ऐसा है तो जांच कराकर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।