बहराइच पयागपुर, रिपोर्ट कृष्णा चंद्र शुक्ला।
पयागपुर के भूपगंज बाजार मैप पंचायती मंदिर यंत्र बरगद के पेड़ महिलाएं आकर अपने पति के लंबी आयु के करती हैं बट वृक्ष का पूजा बताया जा रहा है पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, वट सावित्री व्रत के दिन सुहागिन महिलाओं द्वारा वट यानि बरगद के पेड़ की पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस वृक्ष में भगवान ब्रह्मा, विष्णु और महेश वास करते हैं। इस दिन बरगद के पेड़ की पूजा करने से पति और परिवार को सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है और पति की अकाल मृत्यु का भय टल जाता है।
प्राचीन कथाओं की मानें तो इस दिन माता सावित्री ने अपने पति सत्यवान के प्राण को यमराज से वापस ले आई थीं. इसलिए इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु और सौभाग्य के लिए व्रत रखती हैं और बरगद के पेड़ की पूजा करती हैं.
पूजन के बाद पर्वत गोदा और चना खाकर पानी को पीती है