जल है तो कल है, जल के बिना कुछ नहीं : सांसद
जल को संरक्षित करने के लिए गोष्ठी आयोजित।
जनपद बहराइच । शहर के एक होटल में जल जीवन मिशन के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें लोगों को जल को संरक्षित करने के लिए जागरूक किया गया। साथ सभी से आवश्यकता अनुसार जल के प्रयोग के लिए प्रेरित किया गया।
शहर के बिल्स रिसॉर्ट में शनिवार को जल जीवन मिशन के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि सांसद अक्षयवर लाल गोंड और विशिष्ट अतिथि एमएलसी डॉक्टर प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक राम निवास वर्मा संयुक्त रूप से रहे। कार्यक्रम की शुरुवात करते हुए सांसद ने कहा कि जल के बिना मानव जीवन अधूरा है। जल है तो कल है जल के बिना हम भी नहीं हैं। एमएलसी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी ने कहा कि हम सभी को आवश्यकतानुसार ही जल का प्रयोग करना चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ी को जल के लिए भटकना न पड़े। विधायक रामनिवास वर्मा ने कहा कि जल ही जीवन है, ऐसे में इसका सभी सदुपयोग करें बर्बादी ना करें। इस दौरान अधिशासी अभियंता राकेश कुमार सहायक अभियंता लोक जिला कोऑर्डिनेटर रवि जेपी यादव देवेश मिश्रा, पीयूष रंजन समेत अन्य शामिल रहे।