जय हनुमान ज्ञान गुन सागर,जय कपीस तिहुं लोक उजागर
Editor-in-chief अमरनाथ शास्त्रीÿ
गोण्डा जिले में शहर से लेकर गांव कस्बा तक जय हनुमान ज्ञान गुर सागर, जय कपीस तिहुं लोक उजागर जैसे भजनों व हनुमान चालीसा के पाठों से गूंजता रहा। हर तरफ बस बजरंगी धुन से हर कोई मंत्र मुग्ध रहा। छोटे से लेकर बड़े गरीब से लेकर अमीर जब एक लाइन में खड़ें होकर बजरंगबली का प्रसाद ग्रहण करते रहे।
मंगलवार जिले में ज्येष्ठ मास के तीसरे मंगलवार को हनुमान भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। शहर से लेकर गांव कस्बों में सजे पंडालों में प्रसाद का वितरण होता रहा। ऐसे ही आईटीआई रोड स्थित मेडिसन हास्पिटल के प्रबंधक हाकिम सिंह ने ज्येष्ठ मास के मंगलवार के उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन किया। जहां सुंदरकांड के पाठ के बाद लोगों में प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर डा. अविनाश पाण्डेय, डा. अजय विक्रम सिंह, डा. संतोष यादव, डा. सलीम खां, डा. इरफान खां, डा. जावेद अहमर सिद्दीकी अभिषेक पाठक, विपिन सिंह, उदित सिंह, मिक्की मिश्रा, सोनू समेत तमाम लोग मौजूद रहे।