पयागपुर बहराइच | सीएचसी पयागपुर के मुख्य गेट पर नाले पर टूटा हुआ पावदान बड़ी दुर्घटना का दे रहा है दावत |
कभी भी टूट कर नीचे जा सकता है पावदान ; लेकिन इस तरफ विभाग ध्यान नहीं दे रहा है | जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही एकदम साफ दिख रही है | मालूम हो कि
पयागपुर में स्थित सीएचसी के मुख्य गेट पर परिसर में घुसने के लिए नाले पर काफी पुराना पावदान बना हुआ है, जो टूटने के कगार पर है और अस्पताल के परिसर के अंदर घुसने के लिए यही एक मुख्य रास्ता भी है और इसी रास्ते से अस्पताल के अधिकारी भी आते जाते रहते हैं लेकिन कभी भी इस टूटे हुए पायदान पर ध्यान नहीं दिया गया जिससे किसी दिन बड़ी दुर्घटना घट सकती है और इससे इनकार भी नहीं किया जा सकता | मुख्य अस्पताल होने के नाते यहां 24 घंटे लोग आते जाते रहते हैं तथा मरीजों को लाद कर आए दिन बाइक चालक गेट के अंदर प्रवेश करते समय चोटिल भी हो रहे हैं लेकिन अस्पताल प्रशासन को इसकी कोई परवाह नहीं | इस संबंध में मौके पर मिले डॉ शरद भारती से जब संवाददाता ने बात किया तो उन्होंने बताया कि सीएचसी पयागपुर में निर्माण कार्य चल रहा है लोडिंग बड़े वाहन प्रवेश करते हैं इस कारण से गेट पर लगा पावदान क्षतिग्रस्त हो गया है |