डीएम की अध्यक्षता में सैनिक कल्याण बंधु की बैठक सम्पन्न
सैनिक बंधुओं के समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर करें अधिकारी-डीएम
गोण्डा जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में सैनिक कल्याण बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक का संचालन कर रहे सैनिक कल्याण अधिकारी ने सैनिकों से संबंधित समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया। जिस पर जिलाधिकारी ने एक-एक कर सभी सैनिकों से समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा संबंधित को निस्तारण के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा है कि सैनिकों के समास्याओं का समाधान तत्काल करवाया जायेगा। साथ ही सभी सैनिक बंधुओं से संवाद स्थापित किये तथा उनसे बात करते हुए कहा कि यदि आप लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या होती है तो आप सीधे हमारे सीयूजी नंबर पर बात कर सकते हैं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, उप जिलाधिकारी सदर कुलदीप सिंह, सैनिक कल्याण अधिकारी सहित सैनिक कल्याण से संबंधित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।